मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीएम को लिखे पत्र ने दिलाई राहत : NIFT में अब सुरक्षा चाक-चौबंद, छात्राओं को तंग करने वाले मनचलों की खैर नहीं

हरियाणा राज्य महिला आयोग भी हरकत में आया
Advertisement

NIFT सेक्टर-23 स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) की छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे गए पत्र के बाद पंचकूला पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के निर्देश पर अब निफ्ट परिसर और उसके आसपास का इलाका चौबीसों घंटे पुलिस निगरानी में है। पीसीआर और राइडर गश्त को स्थायी किया गया है, जबकि दुर्गा शक्ति रैपिड फोर्स की चार सदस्यीय टीम (दो महिला कर्मियों सहित) रोजाना गश्त कर रही है।

निफ्ट की एक छात्रा के पिता ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कैंपस के बाहर छेड़छाड़ और पीछा करने जैसी घटनाओं की शिकायत की थी। उन्होंने आग्रह किया था कि छात्राओं की पहचान गोपनीय रखी जाए, ताकि उनकी पढ़ाई या ग्रेड प्रभावित न हों।

Advertisement

अब पुलिस ‘सुरक्षित संगिनी’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये छात्राओं से सीधा संवाद कर रही है। हरियाणा राज्य महिला आयोग ने भी स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच की घोषणा की है। चेयरपर्सन रेणु भाटिया सोमवार को निफ्ट जाकर छात्राओं से मुलाकात करेंगी और पुलिस व संस्थान से रिपोर्ट मांगेंगी।

सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

महिला थाना प्रभारी राजेश कुमारी और चंडीमंदिर थाना प्रभारी रामपाल ने इलाके का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है। पुलिस ने पार्किंग, कैफे और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी है ताकि छात्राएं निडर होकर पढ़ाई कर सकें।

Advertisement
Tags :
NIFTPanchkula PoliceStudent Safetyछात्रा सुरक्षानिफ्टपंचकूला पुलिसहरियाणा महिला आयोग
Show comments