SAI और प्रेस क्लब का संयुक्त आयोजन, साइकिल चलाकर दिया फिटनेस का संदेश
चंडीगढ़, 25 मई (ट्रिन्यू)
Chandigarh News: चंडीगढ़ प्रेस क्लब ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के नॉर्दर्न सेंटर के सहयोग से रविवार सुबह क्लब के सदस्यों और उनके परिवारों के लिए 'रविवार साइकिल पर' (Sunday on Cycle) कार्यक्रम आयोजित किया। यह साइकिल रैली सुबह 7:30 बजे प्रेस क्लब से शुरू होकर सेक्टर 27 होते हुए क्लब परिसर में ही संपन्न हुई।
क्लब की ओर से प्रतिभागियों के लिए 75 साइकिलों की व्यवस्था की गई थी। यह आयोजन SAI की पहल – ‘फिटनेस की खुराक, आधा घंटा रोज़’ के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करना और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना था।
इस साइकिल राइड में क्लब के सदस्यों के साथ उनके परिजन भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। क्लब के मैनेजर नरिंदर शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। क्लब के अध्यक्ष सौरभ दुग्गल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए SAI की टीम का आभार प्रकट किया।