महाराजा अग्रसेन भवन के लोकार्पण पर उमड़ेगा जनसैलाब
महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में पंचकूला का इतिहास रचने वाला आयोजन होने जा रहा है। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर महाराजा अग्रसेन भवन का लोकार्पण और भव्य अग्र भागवत कथा का शुभारंभ सेक्टर-20 में होगा। तीन दिन तक चलने वाले इस धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, सनसिटी परिक्रमा, काली माता मंदिर, बैकुंठ धाम व अन्य सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन को लेकर मंगलवार को सनसिटी में बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता महापौर एवं सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल ने की। उन्होंने कहा कि यह अवसर केवल अग्रवाल समाज ही नहीं बल्कि पूरे पंचकूला के लिए ऐतिहासिक रहेगा। अग्र भागवत कथा का विशेष आकर्षण 17 से 19 सितंबर तक होने वाली अग्र भागवत कथा में व्यास पीठेश्वर भागवत आचार्य श्री नर्मदा शंकर जी अग्र भागवत मर्मज्ञ (पुष्कर वाले) अपनी मधुर वाणी से कथा का रसपान कराएंगे।
पहले दिन कथा में महाराजा अग्रसेन के जन्म का वर्णन होगा। दूसरे दिन उनके विवाह प्रसंग पर विस्तार से चर्चा होगी। तीसरे दिन उनके जीवन, आदर्शों और समाजवाद की स्थापना की कथा सुनाई जाएगी। हर दिन कथा के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन होगा।इस आयोजन में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के
लिए पूजा अग्रवाल, सुनीता
गोयल सहित अग्र समाज की अन्य महिला पदाधिकारियों के साथ 15 अगस्त के बाद विशेष बैठक होगी।
इसके अलावा कार्यक्रम के पहले दिन 108 महिलाएं कलश यात्रा निकालेंगी, जो सनसिटी सोसायटी मंदिर से शुरू होकर महाराजा अग्रसेन भवन तक पहुंचेगी।कार्यक्रम में सेक्टर-20 की 111 सोसायटियों के प्रतिनिधियों और आम नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा। अनुमान है कि सेक्टर-20 से लेकर सेक्टर-28 तक तथा पूरे पंचकूला क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु इस आयोजन में भाग लेंगे। बैठक में अग्रवाल समाज और शहर की कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रही।
इनमें पार्षद सुशील गर्ग, पार्षद सुनीत सिंगला, रितु गोयल, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, काली माता मंदिर सेक्टर-20 से सेवादार, बैकुंठ धाम से प्रदीप गोयल, समाजसेवी तेजपाल गुप्ता, महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के सतप्रकाश अग्रवाल, वेलफेयर ट्रस्ट से जगमोहन गर्ग, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के पूर्व सदस्य संदीप गुप्ता, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर-6 से विक्रम भोजिया, नंदी गौशाला सेवा सदन से दीपक गर्ग, श्री राम सेवादार ट्रस्ट से मुकेश बंसल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन से आनंद सिंगल, प्रदीप गोयल, वीरेंद्र गर्ग, टोनी गुप्ता, सेक्टर-25 से भगवान दास मित्तल, संजीव गोयल, मोहित गुप्ता समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।