कालका के काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को कालका स्थित ऐतिहासिक काली माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इसी अवसर पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भी मां के दरबार में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने हवन-यज्ञ कर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। सांसद ने माता रानी के चरणों में माथा टेकते हुए कहा कि नवरात्र जैसे पावन अवसर पर उन्हें मां का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि नवरात्र शक्ति साधना का पर्व है और यह पर्व हमें यह संदेश देता है कि सदैव सत्य और धर्म की ही विजय होती है। उन्होंने कहा कि मैं इस अवसर पर प्रदेशवासियों व देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि कालका काली माता मंदिर में निर्माण कार्य प्रगति पर है। श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर की भव्यता को ध्यान में रखते हुए बड़े स्तर पर कार्य चल रहे हैं। उम्मीद है कि अगले वर्ष जब नवरात्र के अवसर पर आयोजन होगा तो एक भव्य और आकर्षक मंदिर श्रद्धालुओं को समर्पित होगा। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आज से त्योहारों का महीना शुरू हो चुका है। नवरात्र के बाद दशहरा और फिर दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय लोगों के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ा तोहफा भी दिया गया है।