मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बुड़ैल से कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार रवाना

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 12 जुलाई (हप्र)बुड़ैल स्थित शिव मंदिर से युवाओं का जत्था शनिवार को तीसरी डाक कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे को पैनकेक सिलाट इंटरनेशनल मेडल विजेता सिमरन, सोनिया और नेशनल प्लेयर चांदनी...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 12 जुलाई (हप्र)बुड़ैल स्थित शिव मंदिर से युवाओं का जत्था शनिवार को तीसरी डाक कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे को पैनकेक सिलाट इंटरनेशनल मेडल विजेता सिमरन, सोनिया और नेशनल प्लेयर चांदनी विशु ने रवाना किया।

Advertisement

रवानगी से पहले शिव मंदिर बुड़ैल में भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं, सिमरन ने बताया कि यह जत्था हरिद्ववार से पैदल गंगाजल लेकर महाशिवरात्रि वाले दिन वापस शहर लौटेगा। 23 जुलाई को कांवड़िए हरिद्वार से लाए गंगाजल से भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। इस अवसर पर इंद्रजीत कौर,माया बंगिया,पूनम कोठारी, नरेश भोला, सोनू, गुलाटी, विनायक बंगिया, भूषण, रोहन, प्रियांशु, अर्जुन, शेर सिंह,रवि, निखिल, विकास, रिंकू बॉबी, सागर, आशुतोष चौधरी, अजीत, प्रिंस सहित काफी संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे।

 

 

Advertisement
Show comments