पंचकूला के सेक्टर-20 में होगा भव्य अग्र भागवत कथा का आयोजन
महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में महाराजा अग्रसेन भवन का लोकार्पण व भव्य अग्र भागवत कथा का आयोजन 17, 18, 19 सितम्बर को सेक्टर 20 में आयोजित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन को लेकर एक बैठक महापौर एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, सनसिटी परिक्रमा, काली माता मंदिर, बैकुंठ धाम व अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा कराया जाएगा। इस आयोजन के लिए आज सनसिटी में आयोजित मीटिंग में इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। सेक्टर 20 की 111 सोसायटियों के प्रतिनिधियों एवं आम लोगों को भी विशेष न्योता दिया जाएगा। कार्यक्रम में सेक्टर 20 से 28 तक व सभी पंचकूला के हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर महाराजा अग्रसेन भवन का लोकार्पण होगा। बैठक में पार्षद सुशील गर्ग, पार्षद सुनीत सिंगला, रितू गोयल, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, समाजसेवी तेजपाल गुप्ता, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के पूर्व सदस्य संदीप गुप्ता, नंदी गौशाला सेवा सदन से दीपक गर्ग, टोनी गुप्ता, सेक्टर-25 से भगवान दास मित्तल, संजीव गोयल, मोहित गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।