पंचकूला में शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर समारोह आयोजित
शहीद भगत सिंह जागृति मंच व गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी संस्कृत स्कूल सेक्टर 26, पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में शहीद चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती पर समारोह का आयोजन स्कूल के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, स्कूल के प्रधानाचार्य व मंच के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि दी गई। मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह ने शायरी पेश कर बच्चों में जोश भर दिया। हिमांगी शर्मा ने शहीद चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर आधारित कविता सुनाकर सबका मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईजी आईटीबीपी ईश्वर सिंह दुहन ने अपने संबोधन में कहा कि असहयोग आंदोलन के दौरान चंद्रशेखर आजाद ने एक अंग्रेज अफसर को पत्थर मार कर अपनी निडरता का परिचय दिया, हालांकि पकड़े जाने पर उन्हें 15 कोड़ों की सजा सुनाई गई। तभी से चंद्रशेखर आजाद ने कसम खाई कि अंग्रेजों को भारत से भगाकर ही दम लूंगा। प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल ने शहीद भगत सिंह जागृति मंच का स्कूल में जयंती कार्यक्रम के लिए आभार जताया और बच्चों में देशभक्ति का जोश भरा।
इस मौके पर मंच के उपाध्यक्ष ऋषि गुप्ता, मनमोहन कंबोज, कृष्ण अवतार जोशी, दीपक शर्मा, जसवीर गोयत, चमन लाल कौशिक, अमीचंद, सुशील कुमार शर्मा, अमित सिंह, घनश्याम शर्मा, अनिल लोहान, पूनम, विनीता भादू व सपना भी उपस्थित रहे।