चप्पड़चिड़ी में एकेडमी की छत पर युवकों का झगड़ा, मारपीट के दौरान नीचे गिरकर युवक की मौत
पिता ने लगाया हत्या का आरोप, 4 हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज, एक की हुई पहचान
मूल रूप से यूपी के रहने वाले 30 वर्षीय युवक की चप्पड़चिड़ी की सेंट पैट्रिक एकेडमी की छत से गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसका कुछ युवकों के साथ एकेडमी की छत पर झगड़ा हुआ था और हमलावरों ने उसके साथ मारपीट की, जिस दौरान वह छत से नीचे गिर गया। मृतक युवक की पहचान पुष्पेंदर सिंह उर्फ राहुल के रूप में हुई है। पहले इसे हादसा बताया जा रहा था लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि युवकों ने उसे छत से धक्का दिया है। पुलिस ने पुष्पेंदर के पिता प्रताप सिंह के बयान पर चार लोगों के खिलाफ थाना बलौंगी में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। हमलावरों में एक की पहचान नेतरपाल निवासी गांव मुहम्मद हियातपुर बरेली (मुरादाबाद) के रूप में हुई है, जबकि तीन अज्ञात बताए जा रहे हैं। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। प्रताप सिंह निवासी गांव उमरारा बरेली यूपी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह बतौर पोस्टमैन सरकारी नौकरी करता है। उसका एक लड़का पुष्पेंदर पेंटर का काम करता है। वह सुनील ठेकेदार के पास काम करता था। इन दिनों उनका काम सेंट पैट्रिक एकेडमी चप्पड़चिड़ी में चल रहा था। 3/4 अक्तूबर की रात उसे पुलिस ने सूचना दी कि उनके बेटे की टॉप फ्लोर से नीचे गिरकर मौत हो गई है। वह अपने बड़े बेटे प्रेम सिंह के साथ मोहाली आया। एकेडमी में जाकर उन्हें पता चला कि उनकी बेटे की छत से गिरकर मौत नहीं हुई है बल्कि उसे छत से गिराया गया है। उन्हें पता चला कि नेतरपाल उसके बेटे पुष्पेंदर के साथ पेंटर का काम करता था। पुष्पेंदर का नेतरपाल से झगड़ा हो गया था। नेतरपाल ने मौके पर अपने तीन अज्ञात साथियों को बुला लिया। सभी एकेडमी के टॉप फ्लौर पर थे जहां नेतरपाल व उसके साथियों ने पुष्पेंदर को बुरी तरह पीटा और उसे धक्का दे दिया जिस कारण नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान दर्ज करने उपरांत नेतरपाल व उसके साथियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया।