डेराबस्सी के पास समगोली में बन सकता है डंपिंग ग्राउंड
मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि यह केवल सफाई नहीं, बल्कि शहर के स्वास्थ्य और भविष्य से जुड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि हमने स्थानीय निकाय निदेशक कुलवंत सिंह और पीएमआइडीसी की सीईओ दीप्ति उप्पल से मुलाकात कर डंपिंग ग्राउंड की सुविधा जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है। अगर देरी हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं। मेयर ने बताया कि यह प्रोजेक्ट मोहाली, डेराबस्सी, जीरकपुर, लालडू, बनूड़ और नया गांव नगर परिषदों को लाभ पहुंचाएगा, क्योंकि इन क्षेत्रों का कचरा वहीं प्रोसेस होना है।
विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि मोहाली पंजाब का प्रवेश द्वार है और लोग कूड़े की समस्या से परेशान हैं। अप्रोच रोड का काम तुरंत शुरू होना चाहिए, क्योंकि छह नगर परिषदों का कचरा समगोली में प्रोसेस होना है। अब और देरी नहीं होनी चाहिए।
फिलहाल समगोली में बायोगैस और सीबीजी प्रोसेसिंग प्लांट का प्रस्ताव तैयार किया गया है, लेकिन मंजूरी का इंतजार है। निगम की बैठक में यह भी सामने आया कि निगम के पास केवल 15 करोड़ रुपये का फंड है, जबकि 40 करोड़ के टेंडर जारी हैं। यही वजह है कि यह जिम्मेदारी अब नगर परिषदों को सौंपने की योजना पर विचार चल रहा है।