नशे में लाइसेंसी रिवाल्वर से चली गोली दोस्त के सिर में लगी, हालत गंभीर
खरड़ स्थित सनी एनक्लेव में एक घर में रविवार को तड़के दोस्तों के बीच चल रही पार्टी के दौरान गोली चलने से 20 वर्षीय एक नौजवान भूपेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया भूपेंद्र सिंह को तुरंत उसके दोस्तों द्वारा मैक्स अस्पताल मोहाली ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। प्राप्त पूरी जानकारी के अनुसार भूपेंद्र सिंह निवासी गुरु गोविंद सिंह नगर (लुधियाना) पंजाब यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए पिछले हफ्ते चंडीगढ़ आया था तथा यहां अपने दोस्त गुरिंदर सिंह मकान नंबर 10076 बाजवा विला सनी एनक्लेव सेक्टर 125 खरड़ में अपने एक अन्य दोस्त अनुराग सिंह के साथ रह रहा था। रविवार को यह तीनों कुछ दोस्तों के साथ देर रात तक पार्टी कर रहे थे। इस दौरान अनुराग सिंह ने अपना लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल लिया साथ बैठे दोस्तों ने जब उसका रिवाल्वर दिखाने को कहा। अनुराग वापस मिले रिवाल्वर में जैसे ही मैगजीन दोबारा लोड करने लगा तो अचानक रिवाल्वर से गोली चल गई जो साथ बैठे भूपेंद्र सिंह के माथे में जा लगी और सिर में धंस गई।