विकास की दोहरी सौगात : मोहाली में सड़कें होंगी चौड़ी, अस्पताल हुआ आधुनिक
मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह ने बुधवार को सड़क और स्वास्थ्य क्षेत्र में दो बड़ी सौगातें दीं। उन्होंने कहा कि लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य लगातार आगे बढ़ाए जा रहे हैं।
विधायक ने चप्पड़चिड़ी कलां से चप्पड़चिड़ी खुर्द रोड और खरड़-बनूर से तंगौरी-कुराड़ा-बड़ी रोड की मरम्मत और चौड़ीकरण का शुभारंभ किया। यह काम पहले चरण की 14 प्रमुख सड़कों में शामिल है, जिन पर कुल 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
खरड़-बनूड़ से तंगौरी-कुराड़ा–बड़ी रोड (5.57 किमी, 18 फीट चौड़ी) को 2.06 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इसमें पांच साल तक रखरखाव भी शामिल है।
चप्पड़चिड़ी कलां से खुर्द रोड (2.05 किमी) को 18 से बढ़ाकर 22 फीट चौड़ा किया जाएगा। यह सड़क 3.70 करोड़ रुपये से पेवर ब्लॉक्स के साथ तैयार होगी। इसे चार से छह महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। कुलवंत सिंह ने कहा कि इन परियोजनाओं से लोगों को यात्रा में आसानी होगी और व्यापार भी बढ़ेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का धन्यवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि महिलाओं को 1100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा भी जल्द पूरा किया जाएगा।।
जिला अस्पताल पर कम होगा दबाव
विधायक ने ईएसआई अस्पताल, फेज-7, मोहाली में हाई-डेफिनेशन अल्ट्रासाउंड यूनिट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस नई सुविधा से उद्योग क्षेत्र के श्रमिकों और आम लोगों को समय पर जांच और इलाज मिल सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सेक्टर-66 में नया ईएसआई या जनरल अस्पताल स्थापित करने की योजना पर काम चल रहा है, जिससे जिला अस्पताल पर दबाव कम होगा। अस्पताल की प्रभारी डॉ. हरप्रीत कौर ने कहा कि अल्ट्रासाउंड यूनिट से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और जल्द ही ब्लड बैंक यूनिट भी शुरू की जाएगी।