शिक्षा सचिव से मिला चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल
चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने शिक्षा सचिव प्रेरणा पुरी से मुलाकात कर जहां शिक्षकों की काव्य धारा नाम की पुस्तक को भेंट किया, वहीं समग्र शिक्षा में सातवां पे कमीशन लागू करना, समग्र शिक्षा शिक्षकों को 2021 और 22...
चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने शिक्षा सचिव प्रेरणा पुरी से मुलाकात कर जहां शिक्षकों की काव्य धारा नाम की पुस्तक को भेंट किया, वहीं समग्र शिक्षा में सातवां पे कमीशन लागू करना, समग्र शिक्षा शिक्षकों को 2021 और 22 के लागू डीए के एरियर दिलवाना और स्कूल काउंसलर्स को 12 महीने के वेतन पर भी चर्चा की। सीटीए के कानूनी सलाहकार अरविंद राणा, महासचिव अजय शर्मा, चेयरमैन गगन सिंह शेखावत और कोषाध्यक्ष परवीन कौर मान ने बताया कि उनकी शिक्षा सचिव से सकारात्मक मुलाकात हुई है और उन्होंने धैर्य के साथ अध्यापकों के जुड़े मुद्दों को सुना।
प्रतिनिधियों ने कहा कि उन्होंने शिक्षा सचिव से अपील की है कि हायर एजुकेशन में हाईकोर्ट के निर्देश अनुसार सातवां पे कमीशन लागू करने की शुरुआत हो गयी है। इसी तर्ज पर समग्र शिक्षा में कार्यरत अध्यापकों को भी सातवां पे कमीशन मिलना चाहिए इसके साथ-साथ जो समग्र शिक्षा शिक्षकों का 2021 से 2023 का लंबित एरियर है, उस पर भी प्रतिनिधियों ने कोर्ट का हवाला देते हुए शिक्षा सचिव के सामने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा हमने यह बात भी उठाई की स्कूल काउंसलर्स को 12 महीने का वेतन मिलना चाहिए।