मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Lions Club Chandigarh का सराहनीय प्रयास, मूक-बधिर बच्चों के लिए लगाया नि:शुल्क डेंटल जांच शिविर

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस चंडीगढ़, 16 दिसंबर Lions Club Chandigarh लायंस क्लब चंडीगढ़ (मेजबान) ने मूक-बधिर बच्चों के लिए एक विशेष नि:शुल्क डेंटल जांच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर सेक्टर 18 स्थित लायंस क्लब में आयोजित हुआ, जहां बच्चों के...
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 16 दिसंबर

Advertisement

Lions Club Chandigarh लायंस क्लब चंडीगढ़ (मेजबान) ने मूक-बधिर बच्चों के लिए एक विशेष नि:शुल्क डेंटल जांच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर सेक्टर 18 स्थित लायंस क्लब में आयोजित हुआ, जहां बच्चों के दंत स्वास्थ्य की जांच टूथइंक डेंटल क्लिनिक के डॉ. करण सेठ द्वारा की गई।

Lions Club Chandigarh इस मौके पर बच्चों को पौष्टिक खाना भी परोसा गया, जिससे उनकी देखभाल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़े। इस आयोजन में एमजेएफ लायन आनंद साहनी (पूर्व जिला गवर्नर), लायन जगदीश कुमार (सचिव), लायन एचएस अटवाल और लायन युवराज अटवाल समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Lions Club Chandigarhचंडीगढ़ लायंस क्लबटूथइंक डेंटल क्लिनिकडॉ. करण सेठनि:शुल्क दंत चिकित्साबच्चों के स्वास्थ्य शिविरमूक-बधिर बच्चों के लिए डेंटल जांच शिविरसामाजिक सेवासेक्टर 18 चंडीगढ़