ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बुढ़नपुर के पास नाले में डूबा बच्चा

एनडीआरएफ की टीम ने मौली जागरां, बलटाना, जीकरपुर में की बच्चे की तलाश
गांव बुढ़नपुर के पास नाले में बह गए बच्चे को सुखना चो में तलाश करती एनडीआरएफ की टीम। इनसेट में सिमरत का फाइल फोटो। -रवि कुमार
Advertisement

पंचकूला, 16 जुलाई (हप्र)

पंचकूला के गांव बुढ़नपुर के पास से गुजरने वाले नाले में एक 10 वर्षीय बच्चा डूब गया। बच्चे को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम जुटी रही। बच्चा अपने भाई के साथ पानी में नहाने के लिए घुसा थे। अचानक वर्षा आने के कारण छोटा भाई बाहर आ गया। उसने बड़े भाई सिमरत को भी बाहर आने के लिए कहा, लेकिन जैसे ही वह बाहर आने लगा, उसका पैर फिसल गया और वह नाले में डूबना शुरू हो गया।

Advertisement

छोटे भाई वरुण ने आसपास के लोगों को सूचित किया, जिसके बाद वरुण के पिता मोनू मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने स्तर पर बड़े बेटे को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने बुढनपुर के पास बच्चे को तलाश करने की कोशिश की। इसके बाद मौलीजागरां के पास बच्चे को ढूंढा गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद टीम बलटाना पहुंची, वहां भी बच्चा नहीं मिला। टीम ने देर सायं तक जीरकपुर के पास बच्चे की तलाश की।

Advertisement