बाढ़ पीड़ितों के लिए डीसी को सौंपा 20 लाख का चेक
सेक्टर 27, 28 और 29 के निवासियों ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितोंं की मदद के लिए 20 लाख रुपये जुटाकर प्रशासन को सौंपे। मेयर हरप्रीत कौर बबला के साथ यह योगदान औपचारिक रूप से डीसी निशांत यादव, आईएएस के माध्यम...
Advertisement
सेक्टर 27, 28 और 29 के निवासियों ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितोंं की मदद के लिए 20 लाख रुपये जुटाकर प्रशासन को सौंपे। मेयर हरप्रीत कौर बबला के साथ यह योगदान औपचारिक रूप से डीसी निशांत यादव, आईएएस के माध्यम से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी को सौंपा गया। निशांत यादव ने भरोसा दिलाया कि राशि का उपयोग बाढ़ प्रभावित परिवारों तक आवश्यक सामग्री और सहायता पहुंचाने में पारदर्शिता से किया जाएगा। इस दौरान सेक्टर 27डी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष शिखा निझावन, सेक्टर-27 की अध्यक्ष सिम्मी संधू, सेक्टर-28ए के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल और मार्केट एसोसिएशन-28 के अध्यक्ष पवन गोयल भी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement