बलटाना चौ पर बनेगा पुल, विधायक ने किया शिलान्यास
जीरकपुर, 11 जुलाई (हप्र)
डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने शुक्रवार को बलटाना पुलिस चौकी के पास सुखना चौ पर पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। बलटाना क्षेत्र में चंडीगढ़-ज़ीरकपुर मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर सुखना चौ के बने इस पुल के ऊपर से बरसाती पानी गुजरने से सड़क अवरुद्ध हो जाती है, जिससे क्षेत्रवासियों को मानसून और बाढ़ के दौरान काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विधायक रंधावा ने बताया कि क्षेत्रवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा गठित विधानसभा की स्थानीय निकाय समिति की 13 सितंबर 2024 को हुई बैठक हुई। इसमें सुखना चौ पर पुराने सबमर्सिबल पुल के स्थान पर एक बड़ा पुल बनाने का निर्णय लिया गया और इस कार्य के लिए नगर परिषद कार्यालय जीरकपुर द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति/राशि जारी कर दी गई है, जिसकी लागत 592.66 लाख रुपये है।
इस नए उच्च स्तरीय पुल के निर्माण से बलटाना क्षेत्र के निवासियों को सीधा लाभ होगा और यह सड़क बाढ़ के मौसम में भी चालू रहेगी और यातायात प्रभावित नहीं होगा। पुल की लंबाई 50 मीटर, चौड़ाई फुटपाथ सहित 12 मीटर और दोनों तरफ पहुंच मार्ग की लंबाई 185 मीटर है। लोगों को संबोधित करते हुए कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में उच्च स्तरीय पुल न होने के कारण बरसात के मौसम में यह क्षेत्र पूरी तरह प्रभावित हो जाता था, जिससे स्थानीय लोगों को जहां कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था, वहीं प्रशासन को भी स्थिति से निपटने में दिक्कत होती थी और जानमाल के नुकसान का भी खतरा बना रहता था।