ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

उधम सिंह कॉलोनी में 25 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

मोहाली, 23 अप्रैल (हप्र) उधम सिंह कॉलोनी में रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक ने पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान विकास कुमार माती के रूप में हुई है। वह कॉलोनी में अपनी पत्नी गुंजन, 1...
Advertisement

मोहाली, 23 अप्रैल (हप्र)

उधम सिंह कॉलोनी में रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक ने पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान विकास कुमार माती के रूप में हुई है। वह कॉलोनी में अपनी पत्नी गुंजन, 1 साल के बेटे और तीन साल की बेटी के साथ रह रहा था। मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे वह दूसरे कमरे में गया और पत्नी के दुपट्टे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। सुबह जब उसकी पत्नी उठकर दूसरे कमरे में गई तो उसने विकास की लटकती हुई लाश देखी और पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद उसे सिविल अस्प्ताल फेज-6 ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। विकास का शव अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उसके बाद पुलिस कार्रवाई करेगी।

Advertisement

विकास के रिश्तेदार ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। पांच साल पहले वह मोहाली आया था और सेक्टर-74 में टावर के सामने फतेह नाम से चाय की दुकान चलाता था। रोजाना की तरह वह रात साढ़े 8 बजे घर गया और परिवार के साथ खाना खाया। 10 बजे के करीब सभी सोने चले गए। विकास ने अपनी पत्नी से कहा कि वह दूसरे कमरे में सोने जा रहा है लेकिन सुबह उठकर जब उसकी पत्नी दूसरे कमरे में गई तो देखा कि विकास ने खुदकुशी कर ली थी। परिवार का कहना है कि विकास ने यह कदम क्यों उठाया, वे यह नहीं जानते और न ही उसने कभी किसी परेशानी के बारे में परिवार से कोई बात की।

Advertisement