मोहाली के जगतपुरा में 22 वर्षीय युवक ने किया सुसाइड
मोहाली के गांव जगतपुरा में मंगलवार देर रात 22 वर्षीय मोहम्मद रूबील ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना उस समय हुई जब परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। सुबह उसके भाई ने कमरे में जाकर देखा तो वह...
मोहाली के गांव जगतपुरा में मंगलवार देर रात 22 वर्षीय मोहम्मद रूबील ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना उस समय हुई जब परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। सुबह उसके भाई ने कमरे में जाकर देखा तो वह छत के गाडर से लटक रहा था। इसके बाद तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल फेज-6 की मॉर्चरी में रखवाया। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मृतक की पहचान मोहम्मद रूबील के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का निवासी था। वह मोहाली में प्राइवेट नौकरी करता था। उसके भाई ने बताया कि रूबील की शादी चार महीने पहले ही हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। पत्नी के अलग होने के बाद से ही वह गहरे डिप्रेशन में चला गया था। घटना वाली रात रूबील ने परिवार के साथ सामान्य तरीके से खाना खाया और ऊपर कमरे में सोने चला गया। सुबह जब उसका भाई उठा तो उसने उसे फंदे से झूलता पाया।