माता मनसा देवी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर पंचकूला पुलिस ने पुख्ता तैयारियां पूरी कर ली हैं। 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले के लिए पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने अधिकारियों संग बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए और मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कुल 972 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। इनमें पंचकूला पुलिस के 542 जवान और पर्याप्त संख्या में महिला कर्मी शामिल हैं। इसके अलावा पानीपत, सोनीपत और हिसार रेंज से आई पुलिस फोर्स तथा दुर्गा शक्ति फोर्स के 430 जवान भी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। पूरे आयोजन पर एसीपी स्तर के अधिकारी सीधी नजर रखेंगे।
मेले के भीतर और आसपास 12 नाके स्थापित किए गए हैं, जहां वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच होगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ईआरवी, पीसीआर और राइडर टीमें चौबीसों घंटे पेट्रोलिंग करेंगी। साथ ही दूरबीन, बॉडी कैमरा और सीसीटीवी कैमरों से पूरे परिसर की निगरानी होगी। क्राइम ब्रांच की टीमें भी पूरी तरह अलर्ट रहेंगी।