मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंचकूला जिला में 9622 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एचटेट आगामी 30 और 31 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। पंचकूला जिलें में 16 परीक्षा केंद्रों पर 9622 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सोमवार को उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इस संबंध में लघु सचिवालय के सभागार...
Advertisement

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एचटेट आगामी 30 और 31 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। पंचकूला जिलें में 16 परीक्षा केंद्रों पर 9622 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

सोमवार को उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इस संबंध में लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हमने इस परीक्षा को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाना है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। ड्यूटी पर तैनात किसी भी स्टाफ सदस्य की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को पीजीटी के लिए एचटेट की परीक्षा होगी जोकि सायंकाल की शिफ्ट में होनी है। 31 जुलाई को मार्निंग शिफ्ट में टीजीटी व इवनिंग शिफ्ट में पीआरटी की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिले में तीनों शिफ्टों में 9622 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध पुलिस विभाग द्वारा करवाए जा रहे हैं। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व सघन चैकिंग भी होगी। इसके अलावा सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल कर दिए गए हैं, जिनके माध्यम से हरियाण स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम से पैनी नजर रखी जाएगी। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रो में जैमर भी लगाए जाएंगे ताकि अनुचित साधनों का प्रयोग इलेक्ट्रानिक माध्यम से कोई ना कर सके। परीक्षा के दिनों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू रहेगी। इस अवसर पर एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश जागृति, परीक्षा केंद्रों के लिए तैनात किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments