मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

4 दिन में 96 ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान

पंचकूला (हप्र) : शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ट्रैफिक पुलिस ने गत चार दिनों में 96 चालान किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-5 थाना क्षेत्र, जहां रात्रि के समय नाइट क्लबों की भीड़ रहती है, वहां कानून...
Advertisement

पंचकूला (हप्र) :

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ट्रैफिक पुलिस ने गत चार दिनों में 96 चालान किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-5 थाना क्षेत्र, जहां रात्रि के समय नाइट क्लबों की भीड़ रहती है, वहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने 5 विशेष रात्रि नाके लगाए हैं। इन पर 35 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एसीपी ट्रैफिक सुकरपाल सिंह और ट्रैफिक एसएचओ इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अगुआई में 6 विशेष ड्रिंक एंड ड्राइव नाके लगाए गए, जहां एल्कोसेंसर की मदद से 1600 से ज्यादा वाहन चालकों की जांच की गई। इनमें से 96 वाहन चालक शराब के नशे में पाए गए, जिनके खिलाफ मौके पर चालान की कार्रवाई की गई।

Advertisement

Advertisement