मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सड़कों पर प्रीमिक्स डालने पर खर्च होंगे 93 लाख रुपये

मोहाली,13 जून (निस) मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने आज फेज 2 के वार्ड 4 में सड़कों पर प्रीमिक्स डालने का कार्य शुरू करवाया। इस मौके पर वार्ड के पार्षद और पूर्व प्रधान नगर कौंसिल रजिंदर सिंह राणा विशेष तौर...
मोहाली में शुक्रवार को फेज 2 में सड़कों का कार्य आरंभ करवाते मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू।
Advertisement

मोहाली,13 जून (निस)

मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने आज फेज 2 के वार्ड 4 में सड़कों पर प्रीमिक्स डालने का कार्य शुरू करवाया। इस मौके पर वार्ड के पार्षद और पूर्व प्रधान नगर कौंसिल रजिंदर सिंह राणा विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Advertisement

मेयर को बताया गया कि वार्ड की सड़कों पर प्रीमिक्स डालने पर 93 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। मेयर जीती सिद्धू ने कहा कि बरसातों के आने वाले मौसम को लेकर यहां रोड गलियों की सफाई भी शुरू करवा दी गई है और बाकी के कार्य भी करवाए जा रहे हैं। पार्षद रजिंदर सिंह राणा ने कहा कि मेयर की अगुवाई में शहर काविकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड के निवासी जो भी समस्या उठाते हैं, उसका तुरंत समाधान किया जाता है।

इस मौके पर नवी संधू, परमजीत सिंह चौहान, जगरूप सिंह भंगू, हरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह काहलों, मनजीत सिंह सिधू, टिक्कू भारत भूषण, राकेश कुमार, संजय कुमार, विनोद मामिक, नरिंदर सोफत, बीसी गुप्ता, एसएस बरी, निप्पी, दविंदर सिंह, हरजीत सिंह, डेवी, इंदरजीत सिंह वालिया, अमरजीत सिंह, मोहित अग्रवाल, हरमिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति

उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments