Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब का 90 प्रतिशत विकास अकाली सरकार ने किया : सोहाना

मोहाली, 11 जुलाई (निस) समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय संगठन दलित चेतना मंच पंजाब द्वारा आज फेज-9 में एक प्रभावशाली सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिरोमणि अकाली दल के नए ज़िला प्रधान मोहाली परविंदर सिंह सोहाना को सिरोपा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली, 11 जुलाई (निस)

समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय संगठन दलित चेतना मंच पंजाब द्वारा आज फेज-9 में एक प्रभावशाली सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिरोमणि अकाली दल के नए ज़िला प्रधान मोहाली परविंदर सिंह सोहाना को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परविंदर सिंह सोहाना ने अपने संबोधन में अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की दूरदर्शी सोच की सराहना करते हुए कहा कि अकाली सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किए हैं। दलित समाज के लिए अनेक योजनाएं लागू की गईं, जिससे यह वर्ग आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त हुआ, लेकिन मौजूदा सरकार ने इन सभी योजनाओं को बंद कर गरीबों के साथ धोखा किया है। उन्होंने बताया कि अकाली शासन के दौरान मोहाली और आसपास के क्षेत्र में 2500 करोड़ रुपए खर्च करके कई बड़े प्रोजेक्ट्स पूरे किए गए, जैसे मोहाली शॉपिंग स्ट्रीट का चौड़ीकरण, आठ खेल स्टेडियम, जिला कॉम्प्लेक्स, मेरिटोरियस स्कूल, महाराजा रणजीत सिंह और माई भागो अकेडमी की स्थापना, और चप्पड़चिड़ी में फतेह मीनार का निर्माण। उन्होंने दावा किया कि पंजाब का 90 प्रतिशत विकास अकाली सरकार के समय हुआ, जिसे बाद की सरकारें संभाल भी नहीं सकीं। दलित चेतना मंच के सूबा प्रधान शमशेर पुरखालवी ने कहा कि हमारी जथेबंदी पिछले 28 वर्षों से दलित समाज के उत्थान के लिए काम कर रही है और अब अगली विधानसभा चुनाव में अकाली दल के हक में सत्ता परिवर्तन के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिन्होंने सोहाना को बधाई दी और पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

Advertisement

Advertisement
×