मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

87वां स्थापना दिवस: सीआरपीएफ ने दिखाया समर्पण, शौर्य और अनुशासन

सीआरपीएफ की 13वीं बटालियन (सेक्टर 43) में शुक्रवार को 87वां स्थापना दिवस उत्साह से मनाया गया। कमांडेंट कमल सिसोदिया ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल होने के नाते सीआरपीएफ आंतरिक सुरक्षा, उग्रवाद-रोधी...
Advertisement
सीआरपीएफ की 13वीं बटालियन (सेक्टर 43) में शुक्रवार को 87वां स्थापना दिवस उत्साह से मनाया गया। कमांडेंट कमल सिसोदिया ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल होने के नाते सीआरपीएफ आंतरिक सुरक्षा, उग्रवाद-रोधी अभियानों और आपदा प्रबंधन में अहम भूमिका निभाता है।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वास्थ्य और पर्यावरण जागरूकता के लिए साइकल रैली से हुई, जिसे कमांडेंट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और विशेष गार्ड ने कमांडेंट को सलामी दी।

Advertisement

सिसोदिया ने सरदार पोस्ट, हॉट स्प्रिंग्स और संसद हमले जैसी ऐतिहासिक घटनाओं का ज़िक्र करते हुए बल के योगदान को रेखांकित किया। वीरता पदक विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।

 

Advertisement
Show comments