Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

87 यूआईएएमएस एमबीए छात्रों को मिली जॉब आफर

9 छात्रों को 16.42 लाख रुपये प्रति वर्ष पैकेज की पेशकश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Advertisement

चंडीगढ़, 13 जून (ट्रिन्यू)

पंजाब विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड मैनेजमेंट साइंसेज (यूआईएएमएस) के 87 एमबीए छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट मिल गयी है, जिनमें से 9 को 16.42 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज आफर हुआ है -जो इस सीजन में यूआईएएमएस छात्रों के लिए सबसे बड़ा पैकेज है। प्लेसमेंट ड्राइव में बैंकिंग, वित्त, आईटी, बीमा, विपणन और परामर्श आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों की 26 अग्रणी कंपनियों ने हिस्सा लिया। इनमें फेडरल बैंक, महिंद्रा फाइनेंस, कैपजेमिनी, बुंगे, तिरुपति हेल्थकेयर, एसबीआई म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी लाइफ, पॉलिसी बाजार, ग्रोवाइड, वोडाफोन आइडिया आदि शामिल थी।

फेडरल बैंक सबसे अधिक वेतन देने वाली भर्तीकर्ता के रूप में उभरा, जिसने 16.42 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज के साथ 9 पदों की पेशकश की। फेडरल बैंक 2012 से यूआईएएमएस एमबीए छात्रों की भर्ती कर रहा है। एक अन्य नियमित भर्तीकर्ता महिंद्रा फाइनेंस ने 3 छात्रों को 10 लाख रुपये प्रति वर्ष की पेशकश की।

प्लेसमेंट की सराहना करते हुए कुलपति प्रो. रेणु विग ने कहा,'पंजाब विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र अकादमिक और पेशेवर रूप से चमकते रहते हैं। उल्लेखनीय प्लेसमेंट परिणाम हमारे शिक्षाविदों की ताकत और हमारे छात्रों की रोजगार क्षमता को दर्शाते हैं। मैं प्लेसमेंट टीम, शिक्षकों और छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देती हूँ।' यूआईएएमएस की निदेशक प्रो. अनुप्रीत कौर मावी ने कहा, 'हमारे छात्र जिस करियर पथ पर आगे बढ़ रहे हैं, उस पर हमें गर्व है। प्लेसमेंट की संख्या शिक्षा की गुणवत्ता और भर्तीकर्ताओं के बीच संस्थान की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाती है।'

Advertisement
×