Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यूबीएस के 85% छात्रों को मिला जॉब ऑफर

इस बार 25 लाख का उच्चतम पैकेज, औसत सीटीसी 12.95 लाख
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 15 मई (ट्रिन्यू)

पंजाब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल (यूबीएस) के लगभग 85 फीसदी यानी अब तक 105 छात्रों को प्लेसमेंट मिल गयी है। इस साल की सबसे अधिक वार्षिक सीटीसी 25.11 लाख आफर हुई, जबकि औसत सीटीसी 12.95 लाख रुपये प्रति वर्ष रही। 55 से अधिक रेक्रूटर्स ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया, जिनमें अमेरिकन एक्सप्रेस, एडोब, डेलॉइट, केपीएमजी जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ-साथ 25 से अधिक नई कंपनियां भी शामिल रहीं। ये कंपनियां आईटी, फाइनेंस, कंसल्टिंग, ई-कॉमर्स, और एफएमसीजी जैसे क्षेत्रों से थी। किस छात्र को कितना पैकेज मिला, यह तो विभाग ने नहीं बताया, केवल औसत पैकेज और हाइएस्ट पैकेज के बारे में बताया। छात्रों की विविध भूमिकाएं छात्रों को बिजनेस एनालिटिक्स, बिजनेस डेवलपमेंट, सेल्स और मार्केटिंग, ऑपरेशंस, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, फाइनेंशियल एनालिसिस, एचआर एनालिटिक्स, एचआरबीपी, और टैलेंट एक्विजिशन जैसी मांग वाली भूमिकाएं ऑफर की गईं। कुलपति प्रो. रेणु विग ने विभाग की इस उपलब्धि पर कहा कि यह उत्कृष्ट प्लेसमेंट प्रदर्शन यूबीएस द्वारा अपने छात्रों में विकसित की गई शैक्षणिक उत्कृष्टता और पेशेवर तत्परता को दर्शाता है।

Advertisement

उधर, यूबीएस की चेयरपर्सन और डीन बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स प्रोफेसर परमजीत कौर ने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की। प्रोफेसर मीना शर्मा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्रों के निरंतर प्रयास, दृढ़ता, और केंद्रित मानसिकता का परिणाम है। यूबीएस के कॉर्पोरेट ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की प्रमुख प्रोफेसर पूर्वा कंसल ने कहा कि यह सफलता निरंतर उद्योग जुड़ाव, संरचित प्री-प्लेसमेंट प्रशिक्षण, और वास्तविक व्यापारिक जरूरतों के अनुरूप दूरदर्शी पाठ्यक्रम का प्रभाव दर्शाती है।

Advertisement
×