शिविर में 80 लोगों ने किया रक्तदान
पंचकूला, 30 मई (हप्र)पंचकूला विधानसभा हलके के पीएम श्री गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बतौड़ में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता उपस्थित रहे। रक्त संग्रहण की प्रक्रिया का संचालन पीजीआई चंडीगढ़ से आई डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा किया गया, जिन्होंने अत्यंत कुशलता से सम्पूर्ण व्यवस्था को संचालित किया। शिविर में विद्यालय के समस्त स्टाफ, ग्रामीणजनों एवं अन्य विद्यालयों से पधारे शिक्षकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और लगभग 80 लोगों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर अनिल दलाल, सतपाल कौशिक जिला शिक्षा अधिकारी, जोगिंदर लाठर खंड शिक्षा अधिकारी, धर्मेंद्र संधू बीजेपी मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, अशोक शर्मा पूर्व चेयरमैन, रविन्द्र बतौड़ पूर्व चेयरमैन संदीप सिंह राणा, बतौड़ के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि, ओमसिंह राणा, सरपंच बरवाला, राहुल राणा, काका राणा, मीनू राणा सरपंच कनोली, संजू चौधरी, बीडीसी मेम्बर, ओम प्रकाश शास्त्री, पीनू राणा, गगन राणा, फतेह सिंह पंच उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्राचार्य जतिन्द्र शर्मा ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।