जमीन का सौदा कर ठग लिए 80 लाख, दो पर मामला दर्ज
मोहाली, 2 अप्रैल (हप्र) गांव मटरां में 6 कनाल जमीन का सौदा कर 80 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में सोहाना पुलिस ने लांडरा के रहने वाले गुलजार सिंह के बयान पर अमन...
मोहाली, 2 अप्रैल (हप्र)
गांव मटरां में 6 कनाल जमीन का सौदा कर 80 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में सोहाना पुलिस ने लांडरा के रहने वाले गुलजार सिंह के बयान पर अमन सिटी खरड़ की रहने वाली रणजीत कौर व ड्राइवर रौशन लाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एसएसपी मोहाली को दी थी। शिकायतकर्ता गुलजार सिंह ने बताया कि रणजीत कौर व उसके साथियों ने मई 2024 को अपनी गांव मटरां में जमीन बेचने संबंधी संपर्क किया था। शिकायतकर्ता ने बयाना करते हुए 80 लाख रुपये रणजीत कौर को दिए। उक्त बयाने की 80 लाख रकम में से 30 लाख रुपये नकद और 50 लाख रुपये बजरिया बैंक में ट्रांसफर कर दिए। यह खाता रणजीत कौर के नाम पर था। उन्होंने रजिस्ट्री का समय 19 जुलाई 2024 तय किया था । रजिस्ट्री की तारीख पर शिकायतकर्ता तहसील पहुंच गया लेकिन रणजीत कौर वहां नहीं आई। उसने बार-बार रणजीत कौर से संपर्क किया लेकिन वह नहीं आई। पुलिस ने जांच के बाद उक्त दोनों पर मामला दर्ज कर लिया।

