गांव बाकरपुर के विरासती तालाब में डूबने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत
मोहाली, 3 जुलाई (हप्र) : एयरोसिटी थाने के अधीन गांव बाकरपुर में बृहस्पतिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे विरासती तालाब में डूबकर 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरी शंकर के रूप में हुई है। वह प्रवासी परिवार से था। उसके पिता राम चंद्र दिहाड़ी करते हैं जबकि मां आरती कोठियों में काम करती है। वे गांव बाकरपुर में किराये के घर में रहते थे। उसके पिता धान लगाने के लिए हरियाणा के कुरुक्षेत्र गए हुए हैं।
बता दें कि गांव बाकरपुर में विरासती तालाब है। इसके नवीनीकरण के लिए पंचायत को ग्रांट मिली हुई है। बताया जा रहा है कि हरी शंकर सरकारी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता था। उसके दोस्तों का कहना है कि वह घर से स्कूल के लिए निकला था लेकिन वह स्कूल नहीं गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ टोबे पर नहाने आ गया। गांव के लोगों के अनुसार टोबा 8 फुट गहरा है। हरी शंकर टोबे में गया और गहराई का अंदाजा न होने के कारण डूब गया। उसके दोस्तों ने आकर गांव वालों को सूचना दी जिसके बाद लोगों ने हरी शंकर को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर डीएसपी हरसिमरन सिंह बल व एसएचओ एयरोसिटी मौके पर पहुंचे लेकिन परिवार ने कोई कार्रवाई करवाने से इंकार कर दिया।
पंचायत के पूर्व मेंबर अजायब सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत बाकरपुर ने कुछ दिन पहले ही यहां काम शुरू किया था। बच्चे को डूबे हुए समय हो गया था। उन्होंने प्रशासन, बीडीपीओ और डीडीपीओ से आग्रह किया है कि वह मौके पर आकर जायजा लें। मानसून के कारण आने वाले दिनों में किसी और के साथ भी यह हादसा हो सकता है। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की।