79th Independence Day : तिरंगे की छांव में सेवा का संकल्प; पीजीआईएमईआर का 79वां स्वतंत्रता दिवस- ‘संस्थान से संस्था’ बनने की यात्रा
79th Independence Day : सुबह की पहली किरण के साथ ही पीजीआईएमईआर का आकाश तिरंगे के रंगों में रंग उठा। ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ की गूंज और डॉक्टर-नर्सों के चेहरे पर गर्व की चमक ने इस 79वें स्वतंत्रता दिवस को यादगार बना दिया।
मुख्य समारोह में डायरेक्टर प्रो. विवेक लाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। नर्सिंग अधिकारियों का देशभक्ति गीत इतना असरदार था कि मौजूद हर शख्स के भीतर एक अलग ही ऊर्जा दौड़ गई।
"पीजीआई का मतलब—जिम्मेदारी और डिलीवरी"
अपने संबोधन में प्रो. लाल ने कहा, "पीजीआई कभी एक संस्थान था, आज एक संस्था है। इसका मतलब है जिम्मेदारी, डिलीवरी और कभी हार न मानना। हमारे लिए हर मरीज एक मिशन है।"
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के समय 24 घंटे के भीतर टीम को सीमा पर भेजने और जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने पर डॉक्टरों की तत्पर तैनाती को उदाहरण बनाकर संस्थान की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
अंग प्रत्यारोपण में अग्रणी
पहला सफल अंग प्रत्यारोपण: 1973
लगातार दूसरा वर्ष: सर्वश्रेष्ठ आरओटीटीओ (ROTTO) अवॉर्ड
1.70 लाख+ मरीजों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ
162 किडनी ट्रांसप्लांट इस वर्ष
अमृत फार्मेसी की बेडसाइड डिलीवरी—मरीज के बिस्तर तक दवा पहुंचाना
नई शुरुआत और विस्तार
न्यूरोसाइंसेज सेंटर और संगरूर सैटेलाइट सेंटर के लिए नई नियुक्तियां
प्रोजेक्ट सारथी—छात्र स्वयंसेवकों से मरीजों की कतार प्रबंधन में मदद
ऊना और फिरोजपुर के सैटेलाइट सेंटर जल्द शुरू
संगरूर में डायलिसिस सेवा चालू
कार्डिएक और न्यूरो एनेस्थीसिया के अलग विभाग
डॉ. देवप्रकाश चौधरी को अंतरराष्ट्रीय सम्मान—डेविड सदरलैंड डिस्टिंग्विश्ड स्कॉलरशिप अवॉर्ड (इटली)
मरीजों के लिए डिजिटल राहत
प्रो. लाल ने बताया कि अब ऑनलाइन दवा ऑर्डर कर सीधे बेडसाइड पर डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है, जिससे परिजनों को लंबी कतारों में लगना नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, "यह केवल तकनीक नहीं, बल्कि मरीज-केंद्रित सोच का उदाहरण है।"
हरित संदेश के साथ समापन
समारोह का अंत पौधारोपण से हुआ। प्रो. लाल ने चांदनी का पौधा लगाकर 700 पौधे लगाने के लक्ष्य की घोषणा की, जिससे परिसर का पर्यावरण और सुंदरता दोनों बढ़ेंगे। मिठाई वितरण के साथ पीजीआई परिवार ने एकजुटता और भाईचारे का संदेश दिया।
PGIMER की हालिया उपलब्धियां
क्षेत्र उपलब्धि
अंग प्रत्यारोपण पहला सफल प्रत्यारोपण 1973, लगातार ROTTO अवॉर्ड
आयुष्मान भारत 1.70 लाख+ मरीजों को लाभ
नवाचार बेडसाइड डिलीवरी, ऑनलाइन मेडिसिन ऑर्डर सिस्टम
विस्तार ऊना, फिरोजपुर, संगरूर सैटेलाइट सेंटर
सम्मान डॉ. देवप्रकाश चौधरी को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार