79th Independence Day : पीजीजीसी-11 में देशभक्ति के रंग, उत्साह के साथ मना 79वां स्वतंत्रता दिवस; काव्य पाठ ने बिखेरी आजादी की चमक
स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-11 का परिसर गुरुवार को तिरंगे के रंगों में सराबोर था। अवसर था भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस का, जिसे यहां पूरे उत्साह और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. जे.के. सहगल द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। तिरंगे के लहराते ही राष्ट्रगान की गूंज से वातावरण भावनाओं से भर उठा। अपने संबोधन में डॉ. सहगल ने स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीरों को नमन किया। साथ ही युवाओं से एकता, अखंडता और जिम्मेदार नागरिकता की भावना को अपनाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवा पीढ़ी की भूमिका निर्णायक है और उन्हें लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में आगे आना चाहिए। समारोह में छात्रों ने जोश से भर देने वाले देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। वहीं कविताओं के माध्यम से आजादी के संघर्ष और बलिदानों की गाथा को जीवंत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मिठाइयों का वितरण हुआ, जो आपसी सद्भाव और खुशी का प्रतीक बना। पूरा परिसर स्वतंत्रता की भावना से गूंज उठा और वहां मौजूद हर व्यक्ति के मन में राष्ट्र के प्रति समर्पण और गर्व की नई ऊर्जा का संचार हुआ।