75 वर्षीय वृद्ध महिला लापता
सेक्टर-17 इंदिरा कालोनी निवासी अविनाश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी 75 वर्षीय सास रामदुलारी 29 अक्तूबर को दोपहर के समय अचानक घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। रामदुलारी घर से कुछ दूरी तक...
Advertisement
सेक्टर-17 इंदिरा कालोनी निवासी अविनाश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी 75 वर्षीय सास रामदुलारी 29 अक्तूबर को दोपहर के समय अचानक घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। रामदुलारी घर से कुछ दूरी तक रोजाना टहलने के लिए जाती थीं, लेकिन उस दिन नहीं लौटीं। परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। उनकी माता की दिमागी हालत कमजोर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही सुराग मिल जाएगा।
Advertisement
Advertisement
×

