एनफोर्समेंट विंग के 7 सब-इंस्पेक्टर एस्टेब्लिशमेंट ब्रांच भेजे
नगर निगम आयुक्त अमित कुमार आईएएस ने शुक्रवार को नगर निगम के इंफोर्समेंट विंग के सात सब इंस्पेक्टरों के तबादले इंफोर्समेंट विंग से एस्टेब्लिशमेंट ब्रांच में कर दिए हैं। आयुुक्त की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक सब इंस्पेक्टर रवि, साहिल भोला, दीपक, वेद प्रकाश, निर्मल सिंह, रत्न सिंह, अरूण गर्ग को इंफोर्समेंट विंग से हटाकर नगर निगम की एस्टेब्लिशमेंट ब्रांच में भेज दिया गया है। नगर निगम ने शहर में अवैध फड़ियों को रोकने के लिए इंफोर्समेंट विंग के अधिकारियों के साथ-साथ नगर निगम के रोड विंग के जूनियन इंजीनियर, सेनेटरी इंस्पेक्टर को भी अवैध वेंडरों को हटाने के लिए अधिकृत किया है। उधर शुक्रवार को एमसीसी की वित्त एव अनुबंध समिति की बैठक में अवैध रूप से शहर में पनप रहे वेंडर के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एफआईआर दर्ज करवाने के लिए प्रस्ताव पास किया गया है। इसके अलावा इंफोर्समेंट विंग को भंग करने के लिए भी कहा गया है।