मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

80 हिम वीरांगनाओं सहित 650 हिम वीर आईटीबीपी की मुख्यधारा में शामिल

कांस्टेबल पवन सिंह, अमन नेगी, ताशी नांगयाल भूटिया तथा मुस्मान अप्पा हुए सम्मानित
पंचकूला के आईटीबीपी प्रशिक्षण केन्द्र भानू में आयोजित 490वें दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ रहे प्रशिक्षुओं को ट्राफी से सम्मानित किया गया। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 3 फरवरी (हप्र)

आईटीबीपी के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा ने कहा कि आईटीबीपी जैसे अनुशासित बल में रहकर देश की सेवा करना गौरवशाली है।

Advertisement

महानिदेशक राहुल रसगोत्रा प्रशिक्षण केन्द्र भानू में आयोजित 490वें दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने 650 हिम वीर एवं हिम वीरांगनाओं को पुलिस बल में शामिल होने की शपथ दिलवाई। महानिदेशक बल में सीखे हुए ज्ञान को आगे बढ़ाते हुए अपने जीवन में और अधिक सीखने के प्रयास के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बधाई देते हुए बल प्रमुख ने कहा कि आप सभी बहुत भाग्यशाली हैं।

उन्होंने बीटीसी के प्रशिक्षकों की प्रशंसा करते हुये कहा की इन हिम वीर, हिम वीरांगनाओं के बल में शामिल होने से सीमा बल और अधिक सशक्त होगा। प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भानू में 490वें जीडी पुरुष व महिला बैच के 650 हिम वीर, हिम वीरांगनाओं का दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह परेड का आयोजन हुआ। इसके उपरांत ये सभी प्रशिक्षणार्थी बल की मुख्यधारा से जुड़े। इनके प्रशिक्षण की अवधि 44 सप्ताह थी, जिसको 26 फरवरी 2024 से शुरू किया गया था। 24 राज्य, केंद्र शासित प्रदेशों के 650 हिम वीर, हिम वीरांगनाएं ने दीक्षांत समारोह में शपथ ग्रहण की।

भव्य परेड के दौरान इन नव-आरक्षियों और प्रशिक्षणार्थियों ने राष्ट्र ध्वज एवं बल निशान के तले अपने-अपने धर्म ग्रन्थों को साक्षी मानकर शपथ ली। पीएमजी, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानू अशोक कुमार नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ पवन सिंह, अमन नेगी, ताशी नांगयाल भूटिया और मुस्मान अप्पा को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

बीटीसी के सुसज्जित प्रांगण में

भव्य समारोह के अवसर पर ब्रिगेडियर एस गिल, एडीजी एसके

चौधरी, उपमहानिरीक्षक, डॉ. टेकचंद, उपमहानिरीक्षक (वेट) तथा सुनील कांडपाल, सेनानी (प्रशिक्षण), नव-आरक्षियों के अभिभावक, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य कोर्सों के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत मुख्य अतिथि ने समारोह में आए प्रशिक्षणार्थियों व उनके अभिभावकों के साथ चर्चा में अनुभवों को साझा किया।

Advertisement
Show comments