चंडीगढ़ में 63 प्रतिशत रोगी कैंसर से पीड़ित
शहर में पुरुषों में कैंसर की आयु-संशोधित दर 97.33 प्रति लाख, जबकि महिलाओं में 98.74 प्रति लाख पाई गई। पुरुषों में फेफड़ों (14.7%), प्रोस्टेट (13.9%) और ब्लैडर (6.7%) कैंसर सर्वाधिक रहे। महिलाओं में स्तन (36.3%), अंडाशय (7.4%) और गर्भाशय ग्रीवा (6.6%) कैंसर प्रमुख रूप से दर्ज किए गए।
कार्यक्रम में डॉ. मनीष बंसल (डीजीएचएस, हरियाणा), प्रो. जीपी थामी (निदेशक, जीएमसीएच-32) और डॉ. विपिन कौशल (मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, पीजीआई) ने रिपोर्ट का औपचारिक विमोचन किया। स्तन कैंसर जागरूकता माह के अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में अनन्या शर्मा, डॉ. धीनाधायलन और डॉ. विग्नेश को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।
समारोह के समापन पर प्रो. राकेश कपूर (सचिव, विश्व एनसीडी फेडरेशन) ने कहा कि चंडीगढ़ का यह मॉडल साबित करता है कि डेटा-आधारित नीति, तकनीकी समन्वय और सामूहिक जन-जागरूकता मिलकर एनसीडी नियंत्रण की मजबूत नींव तैयार कर सकते हैं।