5जी दूरसंचार बुनियादी ढांचे से जुड़े महंगे सामान की चोरी में 61 गिरफ्तार
पंजाब में 5जी दूरसंचार बुनियादी ढांचे से जुड़े महत्वपूर्ण सामान की चोरी के आरोप में 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 95 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महंगे 5जी बुनियादी ढांचे से जुड़ी चोरी की रिपोर्ट के बाद डीजीपी गौरव यादव के आदेश पर एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। पुलिस ने बताया कि डीआईजी राजपाल संधू के नेतृत्व में एसआईटी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने और भारी मात्रा में चोरी किए गए उपकरणों की बरामदगी के लिए जिला पुलिस इकाइयों के साथ मिलकर काम किया।
विवरण साझा करते हुए संधू ने कहा कि आरोपियों ने विशेष रूप से उच्च मूल्य वाले आवश्यक जीयूसी1 कार्ड (बेस बैंड यूनिट) को चुराया, जो 4जी और 5जी सिग्नल के प्रसारण के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा ‘चोरी की पूरी घटना दो मिनट से भी कम समय में अंजाम दी गई, जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। ‘ अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने चोरी में शामिल नेटवर्क का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया। डीआईजी ने कहा कि पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि एसआईटी अंदरूनी लोगों की संलिप्तता की संभावना की भी जांच कर रही है।