डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में आईं 60 टीमें
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 19 मई (हप्र)राम दरबार कॉलोनी में राम दरबार सुधार सभा नशा मुक्ति द्वारा डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें 60 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मनीष बंसल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। टूर्नामेंट के आयोजकों ने मनीष बंसल को सम्मानित किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता मनीष बंसल ने टूर्नामेंट के आयोजन पर आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल भावना और सामाजिक जागरूकता का यह संगम समाज में परिवर्तन की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। मनीष ने ऐसे कार्यक्रमों में हर संभव मदद करने का वादा किया है। इस मौके पर चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष दीपा दुबे, हाफिज अनवार उल हक, रवि ठाकुर, विनोद शर्मा, आशीष गजनी, साहिल दुबे, मीरगुलरिया, समंदर वेद जोसेफ को भी सम्मानित किया गया।