Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

60 New Buses inducted in CTU Fleet : सीटीयू के बेड़े में 60 बसें शामिल, प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने झंडी दिखाकर की रवाना

सभी कर्मचारियों को एक ही बैंक में खाता खोलने की सलाह
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया मंगलवार को सीटीयू के बेड़े में शामिल 60 नयी बसों को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए। -प्रदीप तिवारी
Advertisement

एस. अग्निहोत्री/हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 जनवरी : चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने मंगलवार को चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) के बेड़े में 60 नई बसों को शामिल करते हुए इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पावन दिन पर इस पहल की शुरुआत करना और भी विशेष है। उन्होंने घोषणा की कि चंडीगढ़ प्रशासन का लक्ष्य है कि 2026-27 तक सीटीयू का बेड़ा 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसों का बन जाए। इससे न केवल डीजल की खपत में कमी आएगी, बल्कि वायु प्रदूषण में भी महत्वपूर्ण सुधार होगा। इस दिशा में प्रशासन पहले ही 80 इलेक्ट्रिक बसों को बेड़े में शामिल कर चुका है, जिससे 29.81 लाख लीटर डीजल की बचत और 7,872 मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन में कमी हुई है। पीएम ई-बस योजना के तहत 100 और इलेक्ट्रिक बसों को जल्द ही शामिल किया जाएगा।

Advertisement

आज शामिल की गई 60 बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इनमें इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम (आईटीएस), स्मार्ट कार्ड सुविधा और ट्राई-सिटी मोबाइल एप जैसी तकनीकें शामिल हैं। ये सुविधाएं यात्रियों को बस की लाइव लोकेशन, समय और किराए की जानकारी प्रदान करेंगी।

प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने सीटीयू कर्मचारियों को सुझाव दिया कि सभी कर्मचारी एक ही बैंक में खाता खोलें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से न केवल कर्मचारियों को बेहतर बीमा सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि विभाग पर प्रशासनिक कार्यभार भी कम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इससे कर्मचारियों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी। बहरहाल, आज के विस्तार के साथ सीटीयू के बेड़े में अब कुल 684 बसें हो गई हैं। इनमें शहरी और उप-शहरी सेवाओं के लिए 438 बसें शामिल हैं, जबकि 220 बसें लंबी दूरी के रूट पर संचालित होंगी। इस अवसर पर राज्यपाल एवं प्रशासक के साथ मुख्य सचिव राजीव वर्मा, सचिव परिवहन अजय चगती, परिवहन निदेशक प्रद्युमन सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
×