6 दिन बाद भी पोस्टमार्टम न अंतिम संस्कार, क्या यही है कानून व्यवस्था : सुरेंद्र राठी
आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद और चिंताजनक है कि एक ईमानदार एवं उच्च पदस्थ अधिकारी को इंसाफ के लिए अपनी जान तक गंवानी पड़ी, और छह दिन बीत जाने के बाद भी न तो उनका पोस्टमार्टम हुआ है और न ही अंतिम संस्कार। राठी ने कहा कि यह स्थिति राज्य की कानून व्यवस्था और प्रशासनिक निष्क्रियता पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। उन्होंने कहा कि जब एक आईपीएस लेवल के अधिकारी को न्याय पाने के लिए आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़े, तो सोचिए आम नागरिक का क्या हाल होगा। यह घटना सिर्फ एक मौत नहीं, बल्कि सिस्टम की गंभीर विफलता और संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। राठी ने कहा कि यह सिर्फ एक अधिकारी की आत्महत्या नहीं, बल्कि समाज में व्याप्त जातिगत अन्याय और प्रशासनिक तंत्र की असफलता का प्रतीक है। उन्होंने मांग की कि आत्महत्या की उच्चस्तरीय जांच हो और जिन अधिकारियों के नाम आये हैं, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।