ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगे 6.67 लाख
ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट में अधिक मुनाफे का लालच देकर 6.67 लाख रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। चंडीगढ़ के सेक्टर-32ए निवासी अनिल प्रकाश दुबे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसको 12 मई 2025 को एक...
Advertisement
ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट में अधिक मुनाफे का लालच देकर 6.67 लाख रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है।
चंडीगढ़ के सेक्टर-32ए निवासी अनिल प्रकाश दुबे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसको 12 मई 2025 को एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को टाटा कैपिटल कंपनी का प्रतिनिधि बताया और शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलवाने का झांसा दिया। आरोपी ने अनिल को लालच देते हुए कहा कि उनके साथ पहले से कई लोग जुड़ चुके हैं, जिन्हें अच्छा फायदा हो रहा है। झांसे में आकर अनिल ने कुल 6.67 लाख रुपए निवेश कर दिए, जिसके बाद आरोपी ने संपर्क तोड़ लिया। अब सेक्टर-17 साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement