मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

57 श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में किया रक्तदान

पंचकूला, 17 दिसंबर (हप्र) अस्पतालों में रक्त कॉम्पोनेंट्स की कमी को पूरा करने हेतु श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, निफा चंडीगढ़ एवं महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी द्वारा श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड एवं जिला रेड क्रॉस...
Advertisement

पंचकूला, 17 दिसंबर (हप्र)

अस्पतालों में रक्त कॉम्पोनेंट्स की कमी को पूरा करने हेतु श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, निफा चंडीगढ़ एवं महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी द्वारा श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड एवं जिला रेड क्रॉस सोसायटी पंचकूला एवं ब्लड बैंक, जीएमएसएच सेक्टर 32 चंडीगढ़ के सहयोग से माता मनसा देवी मंदिर परिसर में रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया।

Advertisement

रक्तदान जागरूकता शिविर का उद्घाटन महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी के प्रधान अमित जैन के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने श्रद्धालुओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे। हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर रमेश नारंग एवं प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि आजकल लगभग सभी अस्पतालों में सर्दी की वजह से रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की बहुत कमी है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है। हमारी संस्था द्वारा लगभग हर रोज रक्तदान शिविर लगाकर रक्त कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाता है। आज रक्तदान जागरूकता शिविर में 57 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के लक्ष्मण सिंह, गुलशन कुमार, राजेंद्र कौशल, राजकुमारी, सतगुरु प्रसाद, दिव्या गुप्ता व महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी के सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, समृति चिन्ह एवं बैज देकर प्रोत्साहित किया।

Advertisement
Show comments