Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डिजिटल अरेस्ट कर 57.90 लाख की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार

साइबर थाना पंचकूला की टीम ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर 59.90 लाख रुपये की ठगी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि थाना साइबर क्राइम पंचकूला में दर्ज एक मामले...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

साइबर थाना पंचकूला की टीम ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर 59.90 लाख रुपये की ठगी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि थाना साइबर क्राइम पंचकूला में दर्ज एक मामले में 83 वर्षीय बुजुर्ग राजेन्द्र, निवासी सेक्टर-16 पंचकूला, ने शिकायत दी थी कि उनसे डिजिटल माध्यम से भयभीत कर धोखाधड़ी की गई है। पीड़ित ने बताया कि वह एचएमटी से सेवानिवृत्त हैं। 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे उन्हें व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को हैदराबाद स्थित पुलिस मुख्यालय का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ मनी ट्रांसफरिंग का गंभीर मामला दर्ज है और उन्हें दो घंटे में हैदराबाद पहुंचना होगा।

जब पीड़ित ने आने में असमर्थता जताई, तो वीडियो कॉल के माध्यम से उन्हें बताया गया कि एक ‘गोयल’ नामक व्यक्ति धोखाधड़ी कर विदेश भाग चुका है और पीड़ित का आधार कार्ड उससे लिंक पाया गया है। इस बहाने उन्हें डिजिटल रूप से ‘अरेस्ट’ कर लिया गया और धमकाया गया कि जांच पूरी होने तक वे कैमरे के सामने ही रहें और इस बात की जानकारी किसी को न दें, अन्यथा जान का खतरा होगा।

Advertisement

इस प्रकार डर और भ्रम फैलाकर ठगों ने लगातार तीन दिन तक पीड़ित के बैंक खातों से 57.90 लाख रुपये की ठगी कर ली। जब पीड़ित को ठगी का आभास हुआ, तो उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम थाना पंचकूला में शिकायत दी।

पुलिस टीम ने साइबर एसएचओ युद्धवीर की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए 29 जुलाई को जिला हिसार के दडौली गांव से दो आरोपियों मनीष और अमित को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी क्राइम ने बताया कि बुधवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement
×