ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सुरक्षा बढ़ाएंगे 56 क्लोज सर्किट कैमरे

सांसद मनीष तिवारी ने किया रामदरबार में कैमरे लगाने के कार्य का उद्घाटन
रामदरबार में कार्यक्रम में मंगलवार को शिरकत करते सांसद मनीष तिवारी। -हप्र
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 मई (हप्र)

पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने रामदरबार में निवासियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 56 क्लोज सर्किट टीवी कैमरे लगाने का उद्घाटन किया। इस अवसर पर तिवारी ने कहा कि शहर भर में सीसीटीवी कैमरों की भारी मांग है, चाहे वह गांव हो या कॉलोनियां या सेक्टर हों। हर जगह लोग और उनके प्रतिनिधि क्लोज सर्किट टीवी कैमरे लगाना चाहते हैं, क्योंकि क्षेत्र की सामान्य सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं। तिवारी ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक चंडीगढ़ को पत्र लिखकर एमपीलैड योजना के तहत कहां-कहां सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध करवाए गए हैं और भविष्य में कहां-कहां उपलब्ध करवाए जाएंगे, इसकी सूची दी है, ताकि उन्हें पुलिस निगरानी नेटवर्क में एकीकृत कमांड कंट्रोल-1 ट्रिपल सी स्तर पर या स्थानीय स्तर पर पुलिस स्टेशनों व बीट बॉक्स में एकीकृत किया जा सके। ये क्लोज सर्किट टीवी कैमरे चंडीगढ़ की पूर्व मेयर कमलेश और रामदरबार के अन्य कांग्रेस नेताओं तथा रामदरबार की ब्लॉक अध्यक्ष सोनिया सिंह के अनुरोध पर उपलब्ध कराए गए। इस मौके चंडीगढ़ नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार भी उपस्थित थे।

Advertisement

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए, चंडीगढ़ प्रादेशिक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की ने भी कहा कि एमपीलैड योजना के तहत की गई यह पहल शहर भर में नागरिकों और निवासियों की सुरक्षा बढ़ाने में मदद करेगी। जब तिवारी श्री आनंदपुर साहिब से सांसद थे, तब भी उन्होंने मनीमाजरा और बापूधाम में सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध करवाए थे और यह उस प्रयास का ही एक हिस्सा है जो चंडीगढ़ से उनके सांसद चुने जाने से भी पहले शुरू किया गया था। इस अवसर पर डिप्टी मेयर तरुणा मेहता, पूर्व मेयर सुरिंदर सिंह, वसीम मीर, मोहम्मद इमरान और कांग्रेस पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

Advertisement