मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

50 करोड़ की धोखाधड़ी, महिला समेत 8 आरोपी गिरफ्तार

मोहाली,18 जून (हप्र) साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर 91 में चल रहे एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया, जिसने कथित तौर पर ऑनलाइन घोटाले के जरिए लोगों से 50 करोड़ रुपये की ठगी की थी।...
Advertisement

मोहाली,18 जून (हप्र)

साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर 91 में चल रहे एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया, जिसने कथित तौर पर ऑनलाइन घोटाले के जरिए लोगों से 50 करोड़ रुपये की ठगी की थी। यह कार्रवाई हरचरण सिंह भुल्लर, आईपीएस, डीआईजी रोपड़ रेंज और एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस के मार्गदर्शन में और साइबर क्राइम और फोरेंसिक डीएसपी रूपिंदरदीप कौर सोही के नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम के साथ की गई। एसपी सिरिवेनेला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि ईडन कोर्ट सोसाइटी, सेक्टर 91 के एक फ्लैट में अवैध कॉल सेंटर संचालित होने की सूचना मिली थी। तुरंत छापेमारी की गई, जिससे आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान अभिषेक पांडे निवासी मुंबई, अक्षय कुमार निवासी जम्मू और कश्मीर, प्रदीश दास निवासी चांगलांग, अमित तिवारी निवासी पश्चिम बंगाल, मुकुल सिंह निवासी कांगड़ा, शॉन साकेन निवासी कोलकाता, अरफीन सादिक निवासी कोलकाता और अकेली महिला अर्पिता सर्वविद्या निवासी बारानगर पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।

Advertisement

डीएसपी रूपिंदरदीप कौर ने बताया कि सभी आरोपी वर्तमान में मोहाली के सेक्टर 91 स्थित एक्मे ईडन कोर्ट में रह रहे थे। धोखाधड़ी का तरीका: आरोपी एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे, जो लोगों को खतरनाक संदेश भेजकर झूठा दावा करते थे कि उन्होंने क्रिप्टो करेंसी खरीदी है और उनके बैंक खाते से पैसे कट जाएंगे। संदेशों में सहायता के लिए संपर्क नंबर भी दिया गया था। जब पीड़ितों ने दिए गए नंबर पर कॉल किया, तो जालसाजों ने खुद को अधिकारी बताकर उनसे निजी और बैंकिंग विवरण साझा करवाए और उन्हें गिफ्ट कार्ड, ई-वाउचर या सीधे बैंक ट्रांसफर के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया। यह अवैध काम पिछले छह महीनों से चल रहा था और प्रारंभिक जांच में धोखाधड़ी की राशि लगभग 50 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

Advertisement
Show comments