मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंचायतों के खातों में शीघ्र हस्तांतरित होंगे 5 करोड़ : नायब सैनी

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिले पंचकूला विधानसभा हलके के सरपंच   पंचकूला विधानसभा के सभी सरपंचों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान चंद गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री...
चंडीगढ़ में रविवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी को मिलते पंचकूला विधानसभा हलके के सरपंच साथ हैं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता। -हप्र
Advertisement

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिले पंचकूला विधानसभा हलके के सरपंच

 

पंचकूला विधानसभा के सभी सरपंचों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान चंद गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की और अपने-अपने गांवों से संबंधित विकास कार्यों के मुद्दे रखे। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि 5 करोड़ की पूर्व घोषित राशि शीघ्र ही पंचायतों के खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी, जिससे विकास कार्य प्रारंभ हो सकें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Advertisement

मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में बरवाला से सरपंच ओम सिंह व सरपंच प्रतिनिधि रविंद्र (पूर्व चेयरमैन) ने बरवाला और बतौड़ गांव में सीवरेज डाले जाने की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने इस कार्य को स्वीकृत किया था, लेकिन अब तक कार्य आरंभ नहीं हुआ। इस पर मुख्यमंत्री सैनी ने आश्वासन दिया कि बरवाला में सीवरेज का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा और बतौड़ में सरपंच द्वारा प्रस्ताव रख सीवरेज और एस.टी.पी के लिए भूमि संबंधित जानकारी आने के तुरंत बाद कार्य शुरू हो जाएगा।

गांव बूंगा की सरपंच कविता चौधरी ने गांव कोट से बूंगा तक और बेलवाली में स्कूल तक सडक़ निर्माण की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि बरसात के बाद पंचकूला सहित पूरे हरियाणा में सड़कों की मरम्मत और निर्माण का कार्य प्राथमिकता पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए कहा कि श्री ज्ञानचंद गुप्ता जी के नेतृत्व में पंचकूला ने पहले भी विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और आगे भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

इस अवसर पर सरपंच प्रीति (सुदंरपुर), मीनू राणा (कनोली), विशाल शर्मा (रत्तेवाली), मनदीप सिंह (नयागांव), चरणजीत (कामी), हरचरण सैनी (भगवानपुर), विधि चंद्र शर्मा (बटवाल), पूर्व जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र संधू, मंडल महामंत्री राहुल राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, जसविंदर चौधरी एवं समाजसेवी सुभाष धीमान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement