Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब यूनिवर्सिटी में 436 टॉपर्स सम्मानित

कुलपति ने छात्रों से कहा- निर्णय लें कि हासिल क्या करना है, उस दिशा में करें प्रयास
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 11 जुलाई (ट्रिन्यू)

पंजाब यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को 2018-2019, 2019-2020 और 2020-2021 शैक्षणिक सत्रों के 436 टॉपर्स और उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों को आज पीयू लॉ ऑडिटोरियम में आयोजित मेडल वितरण समारोह में सम्मानित किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. रेणु विग ने विभिन्न विषयों के इन मेधावी छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए। समारोह में बैच 2021 के 228 में से 133 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें 37 छात्र और 96 छात्राएं शामिल थीं। बैच 2020 के 226 में से 109 छात्र उपस्थित रहे, जिनमें 19 छात्र और 90 छात्राएं थी। वहीं, बैच 2019 के 235 में से 111 छात्रों ने समारोह में हिस्सा लिया, जिसमें 24 छात्र और 87 छात्राएं शामिल थीं। इसके अलावा एंडोवमेंट फंड से 83 पुरस्कार वितरित किए गए, जिनमें 19 छात्र और 64 छात्राएं शामिल थीं।

Advertisement

छात्रों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. रेणु विग ने स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए टॉपर्स को समाज की सेवा करने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को जीवन में संतुलन बनाए रखने और स्पष्ट उद्देश्य के साथ कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा- निर्णय लें कि आप क्या हासिल करना चाहते हैं और उसी दिशा में अपने प्रयासों को केंद्रित करें। पंजाब यूनिवर्सिटी के वीसी कार्यालय में विशिष्ट पूर्व छात्रों के लिए बनाए गए ‘वॉल ऑफ फेम’ का जिक्र करते हुए प्रो. विग ने आशा व्यक्त की कि अगले 30-40 वर्षों में वर्तमान बैच के छात्र भी उन विशिष्ट हस्तियों में शामिल होंगे, जिन्होंने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल और प्रसिद्ध खिलाड़ी के रूप में देश की सेवा की है। कंट्रोलर ऑफ़ एग्जामिनेशन प्रो. जगत भूषण ने कहा कि यह समारोह केवल मेडल वितरण के लिए नहीं, बल्कि छात्रों की उस यात्रा को सम्मानित करने के लिए है, जो एक छोटे कदम से शुरू हुई और दृढ़ता के पथ पर चलकर उपलब्धियों तक पहुंची।

इस अवसर पर रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल की निदेशक प्रो. मीनाक्षी गोयल, रजिस्ट्रार प्रो. वाई.पी. वर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. अमित चौहान, डीन स्टूडेंट वेलफेयर (महिला) प्रो. नमिता गुप्ता और कई अन्य अधिकारी, फैकल्टी सदस्य और टॉपर्स के परिवारजन भी उपस्थित थे।

Advertisement
×