मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुपर मास्टर्स गेम्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे हिमाचल के 400 खिलाड़ी

सोलन में सुपर मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के सीईओ व हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र के पूणे में 27 से 31 जनवरी तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के करीब 400 खिलाड़ी भाग लेंगे।...
सोलन में रविवार को सुपर मास्टर्स गेम्स की बैठक को संबोधित करते सीईओ विनोद कुमार।-निस
Advertisement
सोलन में सुपर मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के सीईओ व हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र के पूणे में 27 से 31 जनवरी तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के करीब 400 खिलाड़ी भाग लेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 22 गेम्स करवाई जा रही है। इसमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, हॉकी, कबड्डी, फुटबॉल,तैराकी, शूटिंग समेत अन्य खेल शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की भागीदारी को लेकर रविवार को सोलन के रेस्टहाउस में कार्यकारिणी की बैठक हुई।

बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई ताकि हिमाचल के खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। विनोद कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश भले ही छोटा राज्य हैं, लेकिन मास्टर्स गेम्स में हिमाचल प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग मुकाम है। पिछली राष्ट्रीय प्रतियोगिता, जो धर्मशाला में आयोजित की गई थी, में हिमाचल अंक तालिका में देश में पांचवे नंबर पर रहा था।

Advertisement

बॉस्केटबॉल के ट्रायल 14 को कसौली इंटरनेशनल स्कूल में

विनोद कुमार ने बताया कि हमीरपुर में हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में किन्ही कारणवश हिमाचल की बास्केटबॉल की प्रतियोगिता नहीं हुई थी। इसलिए हिमाचल प्रदेश के 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के जो भी बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं, वो कसौली इंटरनेशनल स्कूल सनवारा में 14 दिसंबर को ट्रायल में भाग ले सकते हैं ताकि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया जा सके।

सुपर मास्टर्स गेम्स की तैयारी पर आयोजित बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में सुपर मास्टर्स गेम्स हिमाचल के निदेशक बक्शीचंद जसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल सिंह कपूर, प्रदेश संयुक्त सचिव केवल राम, सोलन जिला के अध्यक्ष रजनीश कौशिक, बीके जोशी, कुनाल सूद, कमलेश कुमार, लीला दत्त, लोकेंद्र शर्मा, अजीतपाल वर्मा, उपेंद्र, अजय वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

 

 

 

Advertisement
Tags :
कसौली इंटरनेशनल स्कूलप्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल सिंह कपूरबक्शीचंद जसवालसुपर मास्टर्स गेम्स
Show comments