मनीमाजरा (चंडीगढ़), 24 जून (हप्र)
मनीमाजरा के शांति नगर के निवासी रिमी कुमार ने आरोप लगाया है कि गत 21/22 जून की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर में घुस कर घर से मोबाइल फोन और 40 हजार रुपये चुरा लिए। मनीमाजरा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
80 बोतल शराब बरामद: चंडीगढ़ पुलिस ने सोमवार को नीरज यादव निवासी फेज 2 रामदरबार चंडीगढ़ को सरकारी स्कूल गांव दरिया के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 80 बोतल शराब मार्का व्हिस्की बरामद की। आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक क्षेत्र चंडीगढ़ में मामला दर्ज कर लिया गया है, बाद में आरोपी को जमानत मिल गई।
डंडों और लात-घूंसों से हमला : मौली जागरां के विकास नगर के निवासी रविंद्र ने मौली जागरां पुलिस थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया है कि रणवीर सिंह, श्यामू और अन्य लोगों ने सुंदर नगर मौली जागरां में गोविंद पर डंडों और लात-घूंसों से हमला किया। मामला 15 जून का है । मौली जागरां पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टक्कर में 2 घायल: पंजाब और हरियाणा सचिवालय सेक्टर 1 चंडीगढ़ के पीछे कार को टक्कर मार कर दो लोगों को घायल करने के आरोप में मोटर साइकिल सवार के खिलाफ थाना सेक्टर 3 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को शिकायत देकर अजय कुमार निवासी शिवालिक विहार नयागांव ने आरोप लगाया कि मोटरसाइकिल चालक दीपक ने उसक कार को टक्कर मार दी थी जिसमें दीपक और आकाश घायल हो गए और उन्हें चंडीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।