ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

यूपी से हथियार लाकर मोहाली में लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 बदमाश गिरफ्तार

मोहाली, 28 मई (हप्र) मोहाली पुलिस ने हथियारों की नोक पर मोहाली में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन व्यक्तियों से एक देसी कट्टा .315 बोर सहित एक जिंदा कारतूस .315 बोर...
Advertisement

मोहाली, 28 मई (हप्र)

मोहाली पुलिस ने हथियारों की नोक पर मोहाली में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन व्यक्तियों से एक देसी कट्टा .315 बोर सहित एक जिंदा कारतूस .315 बोर और एक देसी .32 बोर पिस्टल बरामद की है।

Advertisement

एसपी सिटी श्रीवीनिला ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सोनू, आरिश चौधरी, अाकाश चौधरी व हरमिंदर सिंह हैं।

यह सभी व्यक्ति

यूपी के रहने वाले हैं और यह मोहाली में अलग-अलग जगह पर किराये पर रहते हैं और एकसाथ वारदातों को अंजाम देते थे।

उन्होंने बताया कि इन व्यक्तियों को डीएसपी सिटी-1 पृथ्वी सिंह चाहल व डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल के साझे ऑपरेशन दौरान फेज-1 के एसएचओ इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया है कि यह यूपी साइड से ही हथियार लाते हैं और पंजाब में आकर वारदातों को अंजाम देते थे। इन व्यक्तियों ने 25 मई को गांव लखनौर (थाना सोहाना) में भी फायरिंग की थी और पिछले दिन हीरो होम्स सेक्टर-88 मोहाली के पास भी हथियार लेकर बदमाशी की थी। इनकी ओर से कुछ समय पहले इंडस्ट्रियल एरिया में भी फायरिंग की थी।

नाम चमकाने बनाने के लिए बनायी थी गैंग

एसपी सिटी ने बताया कि इन व्यक्तियों ने अपना नाम चमकाने के लिए एक गैंग बनाने का प्लान बनाया था और मोहाली में अवैध हथियारों के साथ फायरिंग व लड़ाई- झगड़ा करके लोगों में अपनी दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही थी। एसपी सिटी ने बताया कि इस गिरोह का मुखी सोनू है और इन सभी ने सभी वारदातें सोनू के इशारे पर ही की जाती थी। उन्होंने बताया कि इन व्यक्तियों को आज जिला अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने सभी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पूछताछ में सामने आया कि यह सभी अपराध करने के आदी हैं और इन पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।

Advertisement