ट्रैक्टर पर तेज म्यूजिक बजाने पर 32000 का चालान, ट्रैक्टर इंपाउंड
पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को कालका मुख्य मॉर्केट में रोड पर म्यूजिक बजाकर और हुड़दंग मचाते हुए ट्रैक्टर चला रहे युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर पर सवार युवक तेज...
Advertisement
पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को कालका मुख्य मॉर्केट में रोड पर म्यूजिक बजाकर और हुड़दंग मचाते हुए ट्रैक्टर चला रहे युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर पर सवार युवक तेज आवाज में म्यूजिक बजाते हुए हुडदंगबाजी कर रहे थे।सुरजपुर ट्रैफिक एसएचओ अभिषेक की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवकों को रोका और उनकी पहचान की। जांच में पता चला कि युवकों के पास न तो वैध वाहन दस्तावेज थे और न ही ड्राइविंग लाइसेंस। पुलिस ने ट्रैक्टर को इंपाउंड कर 32 हजार रुपये का चालान काटा।
डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि सड़कें किसी की निजी संपत्ति नहीं हैं कि कोई तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर, स्टंट करके या हुड़दंग मचाकर आम लोगों को परेशान करे। हमारी टीम हर ऐसे तत्व पर लगातार नजर रखे हुए है और जो भी व्यक्ति नियम तोड़ेगा, उसे तुरंत और सख़्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। कानून सबके लिए बराबर है चाहे ट्रैक्टर हो, कार हो या बाइक। पंचकूला की सड़कें सुरक्षित रहें यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Advertisement
Advertisement
